सोमवार, नवंबर 05, 2007

हिन्दी मे लिखे, हिन्दी मे लिखवायें

 आजकल हर तरफ हिन्दी का बोलबाला है । जब से लोगो को Unicode मे हिन्दी लिखने का चस्का लगा है हिन्दी की वेबसाइटें और चिट्ठे दिन दुगुना रात चौगुना बड़ रहे है।
अब हिन्दी मे लिखना तो बडा आसान हो गया है लेकिन दिक्कत तब आती है जब आप अपनी वेबसाईट पे लोगो को नाम , पते और टिप्पणियाँ भी हिन्दी मे लिखवाना चाहते है।
   आज अंतरजाल पे इस समस्या को सुलझाने के बहुत सारे टुल है जैसे QuillPad का हिन्दी इडिटर ।
  अभी हाल मे ही HinKhoj.com ने नई API निकाली है जिससे लोग सिर्फ़ इक लाईन मे हिन्दी TextBox/TextArea अपने पते पे डाल सकते है इन TextBox मे हिन्दी या अंग्रेजी मे इक साथ टाईप किया जा सकता है ।
उदाहरण:
<html>
<head>
<script src="
http://www.hinkhoj.com/keyboard.js"></script>
<link rel="stylesheet" type="text/css"
href="
http://www.hinkhoj.com/keyboard.css" />
</head>
<body>
Text Box1:<br>
<script language="javascript">
CreateCustomHindiTextArea("id 1","नमस्कार संसार",90,5,true);
</script>
</html>

अगर आप भी इस समस्या से जुझ रहे हो या इक बार प्रयोग करके देखना चाहते हो तो इस पते पे जाये http://api.hinkhoj.com

शुक्रवार, फ़रवरी 23, 2007

Windows Live पे खोजो और गरीब बच्चो की सहायता करो

[इस सर्विस को अब बंद कर दिया गया है |]

जब आप गुगल पे खोजते है तो Ads के माध्यम से गुगल बहुत पैसा कमा लेता है और आपको कुछ नही मिलता है। कभी आपने सोचा है कि आपकी इक खोज से किसी गरीब बच्चे को खाना मिल सकता है
  अगर इस पत्ते  http://click4thecause.live.com/search/charity/default.aspx
 पेजाकर आप खोजे तो माइक्रोसॊफ्ट हर खोज के लिये ninemillion.org को पैसा देता है । ninemillion.org गरीब बच्चो की पडाई, अनाथ आश्रम जैसे संस्थानो की सहायता करता है ।
    आपका काम भी हो जाये और बच्चो की सहायता भी..है ना सोने पे सुहागा ।

रविवार, फ़रवरी 04, 2007

इक और हिन्दी-अंग्रेजी शब्दकोष

आज अंतरजाल पे बहुत सारे हिन्दी शब्दकोष उपलब्द है । अब hinkhoj.com पर भी लोग जाल पे खोजने के साथ-साथ हिन्दी शब्दकोष का मजा ले सकते है। 
हिन्खोज.कॊम के शब्दकोष की खाशियतें:
  1. हिन्दी से अंग्रेजी तथा अंग्रेजी से हिन्दी दोनो शब्दकोष इक साथ.
  2. हिन्दी शब्द से संबधित सारे हिन्दी शब्दो के अंग्रेजी शब्द बताता है ।
इस शब्दकोष की कमियाँ:
  1. अभी इसमे सिर्फ़ 30000 शब्द है ।
  2. w , y,x,z से शुरु होने वाले  शब्द नही है ।


कैसे करे प्रयोग:
१. इस पते पे जाये: http://dict.hinkhoj.com
२. हिन्दी शब्द जैसे घर लिखकर टाईप करे:
३. खोजे बटन पे क्लिक करें:

आपके सुझाव देना ना भुले।

गुरुवार, फ़रवरी 01, 2007

Google Analytics: आपके चिट्ठे/ पन्ने पे आने जाने वालों की रखें खबर


कोई भी चिट्ठा या पन्ना बनाने का असली मजा तब आता है जब उसे दुनिया के कोने कोने से देखा या पढा जाये। Google Analytics आपके चिट्ठे पर नज़र रखने का अच्छा जुगाड है । जबसे मै google analytics पे अपने पन्ने डाले है तब से मै रोज उठकर समाचार की बजाय अपने पत्तो के आँकडे देखता हु ।
सबसे पहले आपको इसके मुख्य पत्ते की झलक दिखाता हु:

अपने पत्ते को Google Analytics पे जोडने के लिये येसा करें:
१. google पे पंजीकरण करें
२. http://www.google.com/analytics/ पे जायें
३. Add website profile जोड खोज के क्लिक करें:
४. अपने चिट्ठे या पन्ने का पता डाले।
५. आपको इक HTML/Javascript code  मिलेगा :

इस code को आप अपने चिट्ठे या पन्ने के </body> tag  से पहले डाल दे।
फिर अगले दिन सुबह उठकर अपनी पत्ते की रिपोर्ट देखे:


Filter करने का तरीका:
आप चाहें तो अपनी पत्ते की रिपोर्ट से किसी domain/IP Address को filter कर सकते है जैसे: http://localhost.


इक बार प्रयोग करके देखें..अच्छा लगेगा ।

शनिवार, जनवरी 27, 2007

Picasa: परिवार का चित्र/चलचित्र मैनेजर

[इस सर्विस को अब बंद कर दिया गया है | अब आप गूगल फोटोज का प्रयोग कर सकते है ] 
picasa का प्रयोग करने से पहले मुझे अपने सारे चित्र अलग-अलग folders  मे जाकर देखने पडते थे लेकिन गुगल के इस यंत्र ने चित्र/चलचित्र देखने और संभालने की सारी समस्यायें ही खत्म कर दी । मैरे परिवार मे ज्यादातर सदस्य संगडक पे सिर्फ़ चित्र या चलचित्र ही देखते है और उनके लिये Picasa ही सबसे बडया यंत्र है ।
पिकासा की खुबियाँ:
  1. सारे तरह के चित्र/चलचित्र दिखा देता है ।
  2. पुरे संगडक के चित्र/चलचित्र को झलकियाँ के माध्यम से दिखा देता है।
  3. चित्र को बदलने के सारे उपकरण है ।
  4. इअकी TimeLine  वाली युक्ती बहुत ही अच्छी है ।
  5. इसका slideshow भी बडा अच्छा है ।
  6. नऐ चित्र/चलचित्र का यह अपने आप पता लगा लेता है ।
  7. इसमे चित्र/चलचित्रो को जाल पे पहुचाने की युक्ती भी है।
पिकासा की कमियाँ:
  1. Temperoray Folder मे कचरा बडा देता है ।
  2. चलचित्र को fullscreen करके नही चला सकते 

मै तो कहता हु भाई इसे आप इस्तमाल करके देखो;


डाउनलोड:
http://picasa.google.com/download/

गुरुवार, जनवरी 25, 2007

Windows Live Editor: सिधे डेस्कटॊप से लिखे

[इस सर्विस को अब बंद कर दिया गया है |]
जिन लोगो को अंतरजाल खोल के चिट्ठे लिखने मे आलस आता है उन लोगो के लिये इक खुसखबरी है कि वो अब सिधे अपने डेस्कटॊप से लिख सकते है । मै अपना यह चिट्ठा अपने डेस्कटॊप से ही लिख रहा हुँ ।
 माइक्रोसाफ्ट द्वारा बहुत दिनो बाद यह अच्छा साफ्टवेयर बनाया गया है । इसमे बहुत सारी खुबयाँ भी है और कमियाँ भी है । सबसे बडी खुबी हमे FTP पे फोटो भेजने की लगी । अब मै आराम से अपने डेस्कटॊप के फोटो को सीधे चिट्ठे पे डाल सकता हुँ। FTP ऐसे configure करें:
१. weblog menu पे जाये और edit weblog settings दबायें ।
२. upload image to FTP चुनें ।
३.अपनी FTP settings दे।


इस यंत्र की खुबियाँ :
  1.  Installation पटापट हो जाता है
  2. दिखने और प्रयोग करने मे अच्छा है ।
  3. सारे अपने चिट्ठो को इक छतरी के नीचे ला सकते हो।
  4. Baraha का inscript fonts  स्वीकार करता है ।
इस यंत्र की कमियाँ:
  1. हिन्दी के लिये कोई सहायता नही है जैसे शब्द शुद्धीकरण।
  2. स्थीर नही है ..जब चिट्ठे को publish किया जाता है ।


डाउनलॊड:
http://windowslivewriter.spaces.live.com/

बुधवार, जनवरी 24, 2007

अपने चिट्ठे पे क्रिकेट का सीधा स्कोर कार्ड दिखायें

[इस सर्विस को अब बंद कर दिया गया है |]
अगर आप क्रिकेट का स्कोर देखने www.cricinfo.com या www.cricbuzz.com जाते है तो बन्द कर दीजियें। अब आप क्रिकेट का स्कोर कार्ड अपने चिट्ठे, घ्रर-पत्ते पे दिखा सकते है।

अगर आप भी इसे अपने चिट्ठे पे दिखाना चाहे तो ऐसा करे:

१. आप http://www.widgetbox.com/widget/live-cricket-score पर जाये ।

२. अपना पंजीकरण करवायें ।

३. वहां दी गई शर्ते पुरी करे और अपने पत्ते को क्रिकेट के इस गिफ्ट से सजायें।

अगर आप को अच्छा लगे तो टिप्प्णी मे अपने जोड जरुर बतायें ।

Omea Reader: चिट्ठा पाठक : डेस्कटॊप पे सीधे चिट्ठे पढो

[इस सर्विस को अब बंद कर दिया गया है |]
JetBrains द्वारा बनाया गया Omea Reader बहुत ही अच्छा चिट्ठा पाठक है । यह UniCode को support करता है इसलिये हिन्दी चिट्ठे पढने मे मजा आ जाता है ।

इसकी खुबियां:
१. Install करना बहुत ही आसान ।
२. मुफ्त है ।
३. दोनो atom और RSS के फीड पढ सकते हो ।
४. इसमे कोई हानिकारक चिज़े नही है ।
५. दिखने मे बडा अच्छा लगता है । प्रयोग करना बडा ही आसान ।
५. यह काफी स्थिर, सुव्यवस्थित, टिकाऊ सोफ़्टवेयर है ।

मंगलवार, जनवरी 23, 2007

ccleaner: मेरा प्रिय डेस्कटॊप सफाई यंत्र

किसी जमाने मे हमारा संगडक बहुत धिरे चलता था । इक दिन मेरे दोस्त ने मुझे ccleaner के बारे मे बताया । पहले तो मैने इसे यंत्रो की तरह मामुली समझा । लेकिन कोशिश करने मे क्या बुरा था ...
जब हमने इसे अपने संगडक पे चलया तो पता चला कि 150 MB कचरा भरा हुआ है । तब से हि इसे मे नियमित रुप से इस्तेमाल कर रहा हु ।
इस की खुबियां:
१. तेज गति से काम करता है ।
२. अपने काम मे कभी फेल नही होता है ।
३. मुफ्त का है ।
४. इसमे कोई विषाणु अथवा हानिकारक चिजे नही है ।
५. दिखने मे भी अच्छा है ।

यहां से डाउनलोड करे:
http://www.ccleaner.com/download/

अगर आप को पसंद आये तो टिप्प्णी जरुर करें।

गुरुवार, जनवरी 18, 2007

पहला पत्ता

इस चिट्ठे पे मै अपको अंतरजाल पे मौजुद अच्छे डेस्कटॉप यंत्रो के बारे मे बताऊगा