शुक्रवार, फ़रवरी 23, 2007

Windows Live पे खोजो और गरीब बच्चो की सहायता करो

[इस सर्विस को अब बंद कर दिया गया है |]

जब आप गुगल पे खोजते है तो Ads के माध्यम से गुगल बहुत पैसा कमा लेता है और आपको कुछ नही मिलता है। कभी आपने सोचा है कि आपकी इक खोज से किसी गरीब बच्चे को खाना मिल सकता है
  अगर इस पत्ते  http://click4thecause.live.com/search/charity/default.aspx
 पेजाकर आप खोजे तो माइक्रोसॊफ्ट हर खोज के लिये ninemillion.org को पैसा देता है । ninemillion.org गरीब बच्चो की पडाई, अनाथ आश्रम जैसे संस्थानो की सहायता करता है ।
    आपका काम भी हो जाये और बच्चो की सहायता भी..है ना सोने पे सुहागा ।

4 टिप्‍पणियां:

ePandit ने कहा…

आपकी बात सही होगी पर लाइव सर्च गूगल सर्च के आगे कहीं नहीं ठहरती।

naresh singh ने कहा…

आगे से ध्यान रख के ही सर्च करेगें ।

मिथिलेश - Mithilesh ने कहा…


न्यूज पोर्टल एक बेहद सार्थक विकल्प के रूप में उभरे हैं...
इससे जुड़ी किसी भी क्वेरी के लिए मिथिलेश की लिखी यह न्यूज पोर्टल सलूशन (News Portal Solution) देखें.

Shoaib Khan ने कहा…

PKMKB Meaning in Hindi