सोमवार, नवंबर 05, 2007

हिन्दी मे लिखे, हिन्दी मे लिखवायें

 आजकल हर तरफ हिन्दी का बोलबाला है । जब से लोगो को Unicode मे हिन्दी लिखने का चस्का लगा है हिन्दी की वेबसाइटें और चिट्ठे दिन दुगुना रात चौगुना बड़ रहे है।
अब हिन्दी मे लिखना तो बडा आसान हो गया है लेकिन दिक्कत तब आती है जब आप अपनी वेबसाईट पे लोगो को नाम , पते और टिप्पणियाँ भी हिन्दी मे लिखवाना चाहते है।
   आज अंतरजाल पे इस समस्या को सुलझाने के बहुत सारे टुल है जैसे QuillPad का हिन्दी इडिटर ।
  अभी हाल मे ही HinKhoj.com ने नई API निकाली है जिससे लोग सिर्फ़ इक लाईन मे हिन्दी TextBox/TextArea अपने पते पे डाल सकते है इन TextBox मे हिन्दी या अंग्रेजी मे इक साथ टाईप किया जा सकता है ।
उदाहरण:
<html>
<head>
<script src="
http://www.hinkhoj.com/keyboard.js"></script>
<link rel="stylesheet" type="text/css"
href="
http://www.hinkhoj.com/keyboard.css" />
</head>
<body>
Text Box1:<br>
<script language="javascript">
CreateCustomHindiTextArea("id 1","नमस्कार संसार",90,5,true);
</script>
</html>

अगर आप भी इस समस्या से जुझ रहे हो या इक बार प्रयोग करके देखना चाहते हो तो इस पते पे जाये http://api.hinkhoj.com