रविवार, फ़रवरी 04, 2007

इक और हिन्दी-अंग्रेजी शब्दकोष

आज अंतरजाल पे बहुत सारे हिन्दी शब्दकोष उपलब्द है । अब hinkhoj.com पर भी लोग जाल पे खोजने के साथ-साथ हिन्दी शब्दकोष का मजा ले सकते है। 
हिन्खोज.कॊम के शब्दकोष की खाशियतें:
  1. हिन्दी से अंग्रेजी तथा अंग्रेजी से हिन्दी दोनो शब्दकोष इक साथ.
  2. हिन्दी शब्द से संबधित सारे हिन्दी शब्दो के अंग्रेजी शब्द बताता है ।
इस शब्दकोष की कमियाँ:
  1. अभी इसमे सिर्फ़ 30000 शब्द है ।
  2. w , y,x,z से शुरु होने वाले  शब्द नही है ।


कैसे करे प्रयोग:
१. इस पते पे जाये: http://dict.hinkhoj.com
२. हिन्दी शब्द जैसे घर लिखकर टाईप करे:
३. खोजे बटन पे क्लिक करें:

आपके सुझाव देना ना भुले।

3 टिप्‍पणियां:

ePandit ने कहा…

पहले यह तो सपष्ट करते भाई कि क्या इसे आपने बनाया है।

अच्छी कोशिश है। साइट का लेआउट सुधारने की जरुरत है। बाकी रही शब्दों की बात तो वह तो समय के साथ जुड़ते ही रहेंगे।

प्रयोगकर्ताओं को भी शब्द जोड़ने की सुविधा मिलनी चाहिए जिसे बाद में संपादित करके भंडार में जोड़ लिया जाए।

Pramendra Pratap Singh ने कहा…

bahut achchaa

Bhola Meena ने कहा…

शिरीश जी,
अब प्रयोगकर्ता नये शब्द जोड सकते है । आप hinkhoj.com को refresh करे और नया शब्द dictionary मे डाल सकते है ।
मै शब्दकोष को डाउनलोड के लिये लगा दुगा ।