शनिवार, जनवरी 27, 2007

Picasa: परिवार का चित्र/चलचित्र मैनेजर

[इस सर्विस को अब बंद कर दिया गया है | अब आप गूगल फोटोज का प्रयोग कर सकते है ] 
picasa का प्रयोग करने से पहले मुझे अपने सारे चित्र अलग-अलग folders  मे जाकर देखने पडते थे लेकिन गुगल के इस यंत्र ने चित्र/चलचित्र देखने और संभालने की सारी समस्यायें ही खत्म कर दी । मैरे परिवार मे ज्यादातर सदस्य संगडक पे सिर्फ़ चित्र या चलचित्र ही देखते है और उनके लिये Picasa ही सबसे बडया यंत्र है ।
पिकासा की खुबियाँ:
  1. सारे तरह के चित्र/चलचित्र दिखा देता है ।
  2. पुरे संगडक के चित्र/चलचित्र को झलकियाँ के माध्यम से दिखा देता है।
  3. चित्र को बदलने के सारे उपकरण है ।
  4. इअकी TimeLine  वाली युक्ती बहुत ही अच्छी है ।
  5. इसका slideshow भी बडा अच्छा है ।
  6. नऐ चित्र/चलचित्र का यह अपने आप पता लगा लेता है ।
  7. इसमे चित्र/चलचित्रो को जाल पे पहुचाने की युक्ती भी है।
पिकासा की कमियाँ:
  1. Temperoray Folder मे कचरा बडा देता है ।
  2. चलचित्र को fullscreen करके नही चला सकते 

मै तो कहता हु भाई इसे आप इस्तमाल करके देखो;


डाउनलोड:
http://picasa.google.com/download/

गुरुवार, जनवरी 25, 2007

Windows Live Editor: सिधे डेस्कटॊप से लिखे

[इस सर्विस को अब बंद कर दिया गया है |]
जिन लोगो को अंतरजाल खोल के चिट्ठे लिखने मे आलस आता है उन लोगो के लिये इक खुसखबरी है कि वो अब सिधे अपने डेस्कटॊप से लिख सकते है । मै अपना यह चिट्ठा अपने डेस्कटॊप से ही लिख रहा हुँ ।
 माइक्रोसाफ्ट द्वारा बहुत दिनो बाद यह अच्छा साफ्टवेयर बनाया गया है । इसमे बहुत सारी खुबयाँ भी है और कमियाँ भी है । सबसे बडी खुबी हमे FTP पे फोटो भेजने की लगी । अब मै आराम से अपने डेस्कटॊप के फोटो को सीधे चिट्ठे पे डाल सकता हुँ। FTP ऐसे configure करें:
१. weblog menu पे जाये और edit weblog settings दबायें ।
२. upload image to FTP चुनें ।
३.अपनी FTP settings दे।


इस यंत्र की खुबियाँ :
  1.  Installation पटापट हो जाता है
  2. दिखने और प्रयोग करने मे अच्छा है ।
  3. सारे अपने चिट्ठो को इक छतरी के नीचे ला सकते हो।
  4. Baraha का inscript fonts  स्वीकार करता है ।
इस यंत्र की कमियाँ:
  1. हिन्दी के लिये कोई सहायता नही है जैसे शब्द शुद्धीकरण।
  2. स्थीर नही है ..जब चिट्ठे को publish किया जाता है ।


डाउनलॊड:
http://windowslivewriter.spaces.live.com/

बुधवार, जनवरी 24, 2007

अपने चिट्ठे पे क्रिकेट का सीधा स्कोर कार्ड दिखायें

[इस सर्विस को अब बंद कर दिया गया है |]
अगर आप क्रिकेट का स्कोर देखने www.cricinfo.com या www.cricbuzz.com जाते है तो बन्द कर दीजियें। अब आप क्रिकेट का स्कोर कार्ड अपने चिट्ठे, घ्रर-पत्ते पे दिखा सकते है।

अगर आप भी इसे अपने चिट्ठे पे दिखाना चाहे तो ऐसा करे:

१. आप http://www.widgetbox.com/widget/live-cricket-score पर जाये ।

२. अपना पंजीकरण करवायें ।

३. वहां दी गई शर्ते पुरी करे और अपने पत्ते को क्रिकेट के इस गिफ्ट से सजायें।

अगर आप को अच्छा लगे तो टिप्प्णी मे अपने जोड जरुर बतायें ।

Omea Reader: चिट्ठा पाठक : डेस्कटॊप पे सीधे चिट्ठे पढो

[इस सर्विस को अब बंद कर दिया गया है |]
JetBrains द्वारा बनाया गया Omea Reader बहुत ही अच्छा चिट्ठा पाठक है । यह UniCode को support करता है इसलिये हिन्दी चिट्ठे पढने मे मजा आ जाता है ।

इसकी खुबियां:
१. Install करना बहुत ही आसान ।
२. मुफ्त है ।
३. दोनो atom और RSS के फीड पढ सकते हो ।
४. इसमे कोई हानिकारक चिज़े नही है ।
५. दिखने मे बडा अच्छा लगता है । प्रयोग करना बडा ही आसान ।
५. यह काफी स्थिर, सुव्यवस्थित, टिकाऊ सोफ़्टवेयर है ।

मंगलवार, जनवरी 23, 2007

ccleaner: मेरा प्रिय डेस्कटॊप सफाई यंत्र

किसी जमाने मे हमारा संगडक बहुत धिरे चलता था । इक दिन मेरे दोस्त ने मुझे ccleaner के बारे मे बताया । पहले तो मैने इसे यंत्रो की तरह मामुली समझा । लेकिन कोशिश करने मे क्या बुरा था ...
जब हमने इसे अपने संगडक पे चलया तो पता चला कि 150 MB कचरा भरा हुआ है । तब से हि इसे मे नियमित रुप से इस्तेमाल कर रहा हु ।
इस की खुबियां:
१. तेज गति से काम करता है ।
२. अपने काम मे कभी फेल नही होता है ।
३. मुफ्त का है ।
४. इसमे कोई विषाणु अथवा हानिकारक चिजे नही है ।
५. दिखने मे भी अच्छा है ।

यहां से डाउनलोड करे:
http://www.ccleaner.com/download/

अगर आप को पसंद आये तो टिप्प्णी जरुर करें।

गुरुवार, जनवरी 18, 2007

पहला पत्ता

इस चिट्ठे पे मै अपको अंतरजाल पे मौजुद अच्छे डेस्कटॉप यंत्रो के बारे मे बताऊगा