सोमवार, अगस्त 08, 2016

फ़ोन पर आप कही से भी हिंदी अंग्रेजी डिक्शनरी का प्रयोग करे

एंड्राइड फ़ोन पर आप कही से भी हिंदी अंग्रेजी डिक्शनरी का प्रयोग कर सकते है । फोन पर क्रोम ब्राउज़र पर आपको कोई वेबसाइट पढते समय किसी शब्द का मीनिंग देखना हो तो , नीचे दिए तरीके का इस्तेमाल करे :

१. प्ले स्टोर से हिंखोज डिक्शनरी डाउनलोड करे।  hinkhoj dictionary download link

२. इसे इनस्टॉल करे

३. जिस शब्द का मीनिंग देखना है उसे दबाये ।

४. पॉप आयेग उसमे से कॉपी वाले बटन को प्रयोग करे

५. मीनिंग आपको नीचे दिखेगा ।


शनिवार, जून 29, 2013

हिंदी में परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी करे


OnlineTyari.com


OnlineTyari.com पर आप बहुत सारी परीक्षा की हिंदी में तैयारी कर सकते है । यहाँ पर आपको प्रश्न पत्र बैंक और मुफ्त में ऑनलाइन प्रश्न पत्र मिल जायेंगे ।
 

try: 
GK (General Knowledge ) Questions
Exam study material

Current Affairs



सोमवार, नवंबर 05, 2007

हिन्दी मे लिखे, हिन्दी मे लिखवायें

 आजकल हर तरफ हिन्दी का बोलबाला है । जब से लोगो को Unicode मे हिन्दी लिखने का चस्का लगा है हिन्दी की वेबसाइटें और चिट्ठे दिन दुगुना रात चौगुना बड़ रहे है।
अब हिन्दी मे लिखना तो बडा आसान हो गया है लेकिन दिक्कत तब आती है जब आप अपनी वेबसाईट पे लोगो को नाम , पते और टिप्पणियाँ भी हिन्दी मे लिखवाना चाहते है।
   आज अंतरजाल पे इस समस्या को सुलझाने के बहुत सारे टुल है जैसे QuillPad का हिन्दी इडिटर ।
  अभी हाल मे ही HinKhoj.com ने नई API निकाली है जिससे लोग सिर्फ़ इक लाईन मे हिन्दी TextBox/TextArea अपने पते पे डाल सकते है इन TextBox मे हिन्दी या अंग्रेजी मे इक साथ टाईप किया जा सकता है ।
उदाहरण:
<html>
<head>
<script src="
http://www.hinkhoj.com/keyboard.js"></script>
<link rel="stylesheet" type="text/css"
href="
http://www.hinkhoj.com/keyboard.css" />
</head>
<body>
Text Box1:<br>
<script language="javascript">
CreateCustomHindiTextArea("id 1","नमस्कार संसार",90,5,true);
</script>
</html>

अगर आप भी इस समस्या से जुझ रहे हो या इक बार प्रयोग करके देखना चाहते हो तो इस पते पे जाये http://api.hinkhoj.com

शुक्रवार, फ़रवरी 23, 2007

Windows Live पे खोजो और गरीब बच्चो की सहायता करो

[इस सर्विस को अब बंद कर दिया गया है |]

जब आप गुगल पे खोजते है तो Ads के माध्यम से गुगल बहुत पैसा कमा लेता है और आपको कुछ नही मिलता है। कभी आपने सोचा है कि आपकी इक खोज से किसी गरीब बच्चे को खाना मिल सकता है
  अगर इस पत्ते  http://click4thecause.live.com/search/charity/default.aspx
 पेजाकर आप खोजे तो माइक्रोसॊफ्ट हर खोज के लिये ninemillion.org को पैसा देता है । ninemillion.org गरीब बच्चो की पडाई, अनाथ आश्रम जैसे संस्थानो की सहायता करता है ।
    आपका काम भी हो जाये और बच्चो की सहायता भी..है ना सोने पे सुहागा ।

रविवार, फ़रवरी 04, 2007

इक और हिन्दी-अंग्रेजी शब्दकोष

आज अंतरजाल पे बहुत सारे हिन्दी शब्दकोष उपलब्द है । अब hinkhoj.com पर भी लोग जाल पे खोजने के साथ-साथ हिन्दी शब्दकोष का मजा ले सकते है। 
हिन्खोज.कॊम के शब्दकोष की खाशियतें:
  1. हिन्दी से अंग्रेजी तथा अंग्रेजी से हिन्दी दोनो शब्दकोष इक साथ.
  2. हिन्दी शब्द से संबधित सारे हिन्दी शब्दो के अंग्रेजी शब्द बताता है ।
इस शब्दकोष की कमियाँ:
  1. अभी इसमे सिर्फ़ 30000 शब्द है ।
  2. w , y,x,z से शुरु होने वाले  शब्द नही है ।


कैसे करे प्रयोग:
१. इस पते पे जाये: http://dict.hinkhoj.com
२. हिन्दी शब्द जैसे घर लिखकर टाईप करे:
३. खोजे बटन पे क्लिक करें:

आपके सुझाव देना ना भुले।

गुरुवार, फ़रवरी 01, 2007

Google Analytics: आपके चिट्ठे/ पन्ने पे आने जाने वालों की रखें खबर


कोई भी चिट्ठा या पन्ना बनाने का असली मजा तब आता है जब उसे दुनिया के कोने कोने से देखा या पढा जाये। Google Analytics आपके चिट्ठे पर नज़र रखने का अच्छा जुगाड है । जबसे मै google analytics पे अपने पन्ने डाले है तब से मै रोज उठकर समाचार की बजाय अपने पत्तो के आँकडे देखता हु ।
सबसे पहले आपको इसके मुख्य पत्ते की झलक दिखाता हु:

अपने पत्ते को Google Analytics पे जोडने के लिये येसा करें:
१. google पे पंजीकरण करें
२. http://www.google.com/analytics/ पे जायें
३. Add website profile जोड खोज के क्लिक करें:
४. अपने चिट्ठे या पन्ने का पता डाले।
५. आपको इक HTML/Javascript code  मिलेगा :

इस code को आप अपने चिट्ठे या पन्ने के </body> tag  से पहले डाल दे।
फिर अगले दिन सुबह उठकर अपनी पत्ते की रिपोर्ट देखे:


Filter करने का तरीका:
आप चाहें तो अपनी पत्ते की रिपोर्ट से किसी domain/IP Address को filter कर सकते है जैसे: http://localhost.


इक बार प्रयोग करके देखें..अच्छा लगेगा ।