गुरुवार, जनवरी 25, 2007

Windows Live Editor: सिधे डेस्कटॊप से लिखे

[इस सर्विस को अब बंद कर दिया गया है |]
जिन लोगो को अंतरजाल खोल के चिट्ठे लिखने मे आलस आता है उन लोगो के लिये इक खुसखबरी है कि वो अब सिधे अपने डेस्कटॊप से लिख सकते है । मै अपना यह चिट्ठा अपने डेस्कटॊप से ही लिख रहा हुँ ।
 माइक्रोसाफ्ट द्वारा बहुत दिनो बाद यह अच्छा साफ्टवेयर बनाया गया है । इसमे बहुत सारी खुबयाँ भी है और कमियाँ भी है । सबसे बडी खुबी हमे FTP पे फोटो भेजने की लगी । अब मै आराम से अपने डेस्कटॊप के फोटो को सीधे चिट्ठे पे डाल सकता हुँ। FTP ऐसे configure करें:
१. weblog menu पे जाये और edit weblog settings दबायें ।
२. upload image to FTP चुनें ।
३.अपनी FTP settings दे।


इस यंत्र की खुबियाँ :
  1.  Installation पटापट हो जाता है
  2. दिखने और प्रयोग करने मे अच्छा है ।
  3. सारे अपने चिट्ठो को इक छतरी के नीचे ला सकते हो।
  4. Baraha का inscript fonts  स्वीकार करता है ।
इस यंत्र की कमियाँ:
  1. हिन्दी के लिये कोई सहायता नही है जैसे शब्द शुद्धीकरण।
  2. स्थीर नही है ..जब चिट्ठे को publish किया जाता है ।


डाउनलॊड:
http://windowslivewriter.spaces.live.com/

5 टिप्‍पणियां:

Divine India ने कहा…

अच्छा Tool बताया…देखता हूँ मैं भी प्रयोग करके।

Geetkaar ने कहा…

जानकारी के लिये धन्यवाद

Dr Prabhat Tandon ने कहा…

अच्छा टूल है लेकिन मै तो भाई हिन्दी राइटर से खुश हूँ।

ePandit ने कहा…

इस टूल का नाम 'विंडोज लाइव एडीटर' नहीं 'विंडोज लाइव राइटर' है। इसकी विस्तृत समीक्षा मैंने भी अपने चिट्ठे पर लिखी थी। यहाँ पढ़िए

Vivek Vaishnav ने कहा…

विन्डोज लि्व स्पेस
सेयर पोइन्ट
ऐन अदर वेबब्लाग
मे से किसे चुनु