शनिवार, जनवरी 27, 2007

Picasa: परिवार का चित्र/चलचित्र मैनेजर

[इस सर्विस को अब बंद कर दिया गया है | अब आप गूगल फोटोज का प्रयोग कर सकते है ] 
picasa का प्रयोग करने से पहले मुझे अपने सारे चित्र अलग-अलग folders  मे जाकर देखने पडते थे लेकिन गुगल के इस यंत्र ने चित्र/चलचित्र देखने और संभालने की सारी समस्यायें ही खत्म कर दी । मैरे परिवार मे ज्यादातर सदस्य संगडक पे सिर्फ़ चित्र या चलचित्र ही देखते है और उनके लिये Picasa ही सबसे बडया यंत्र है ।
पिकासा की खुबियाँ:
  1. सारे तरह के चित्र/चलचित्र दिखा देता है ।
  2. पुरे संगडक के चित्र/चलचित्र को झलकियाँ के माध्यम से दिखा देता है।
  3. चित्र को बदलने के सारे उपकरण है ।
  4. इअकी TimeLine  वाली युक्ती बहुत ही अच्छी है ।
  5. इसका slideshow भी बडा अच्छा है ।
  6. नऐ चित्र/चलचित्र का यह अपने आप पता लगा लेता है ।
  7. इसमे चित्र/चलचित्रो को जाल पे पहुचाने की युक्ती भी है।
पिकासा की कमियाँ:
  1. Temperoray Folder मे कचरा बडा देता है ।
  2. चलचित्र को fullscreen करके नही चला सकते 

मै तो कहता हु भाई इसे आप इस्तमाल करके देखो;


डाउनलोड:
http://picasa.google.com/download/