बुधवार, जनवरी 24, 2007

Omea Reader: चिट्ठा पाठक : डेस्कटॊप पे सीधे चिट्ठे पढो

[इस सर्विस को अब बंद कर दिया गया है |]
JetBrains द्वारा बनाया गया Omea Reader बहुत ही अच्छा चिट्ठा पाठक है । यह UniCode को support करता है इसलिये हिन्दी चिट्ठे पढने मे मजा आ जाता है ।

इसकी खुबियां:
१. Install करना बहुत ही आसान ।
२. मुफ्त है ।
३. दोनो atom और RSS के फीड पढ सकते हो ।
४. इसमे कोई हानिकारक चिज़े नही है ।
५. दिखने मे बडा अच्छा लगता है । प्रयोग करना बडा ही आसान ।
५. यह काफी स्थिर, सुव्यवस्थित, टिकाऊ सोफ़्टवेयर है ।

8 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

हां जी, यह बढ़िया जुगाड़ बताया. एकदम Outlook type interface है. सुंदर.

Sagar Chand Nahar ने कहा…

डाउनलोड करते हैं पर यह बताईये कि इसमें वर्ड प्रेस के लिये Post Slug करने कि सुविधा है या नहीं?
अगर यह सुविधा है तो अच्छा है वरना बिल्लू का लाईव राईटर भी ठीक ही है।
देखते हैं

Sagar Chand Nahar ने कहा…

क्षमा कीजिये मैने गलत टिप्पणी कर दी, मैं इसे विन्डॊज लाइव राईटर का विकल्प समझ बैठा, खेद है।

Bhola Meena ने कहा…

उडनतश्तरी जी,
यह जान के अच्छा लगा कि आपको यह यन्त्र अच्छा लगा । हम इसका बहुत दिनों से प्रयोग कर रहे है ।

Bhola Meena ने कहा…

सागर जी,
यह चिट्ठो को mail की तरह पढने का अवसर देता है । अगर आप नियमित रुप से किसी के चिट्ठे पढ्ना चाहते है तो इसका प्रयोग जरुर करें ।

Raag ने कहा…

हमारा काम तो मोज़िला थन्डरबर्ड से चलता है। वैसे जुगाड़ बताने का शुक्रिया।

Dr Prabhat Tandon ने कहा…

वैसे तो मै गूगल रीडर प्रयोग कर रहा हूं , इसको भी डाउन्लोड कर के प्रयोग कर के देखता हूं।

Dr Prabhat Tandon ने कहा…

यह फ़ायर फ़ाक्स 2 के साथ काम नही कर रहा है। फ़ायर फ़ाक्स के पुराने वर्जन को सपोर्ट करता है।