गुरुवार, फ़रवरी 01, 2007

Google Analytics: आपके चिट्ठे/ पन्ने पे आने जाने वालों की रखें खबर


कोई भी चिट्ठा या पन्ना बनाने का असली मजा तब आता है जब उसे दुनिया के कोने कोने से देखा या पढा जाये। Google Analytics आपके चिट्ठे पर नज़र रखने का अच्छा जुगाड है । जबसे मै google analytics पे अपने पन्ने डाले है तब से मै रोज उठकर समाचार की बजाय अपने पत्तो के आँकडे देखता हु ।
सबसे पहले आपको इसके मुख्य पत्ते की झलक दिखाता हु:

अपने पत्ते को Google Analytics पे जोडने के लिये येसा करें:
१. google पे पंजीकरण करें
२. http://www.google.com/analytics/ पे जायें
३. Add website profile जोड खोज के क्लिक करें:
४. अपने चिट्ठे या पन्ने का पता डाले।
५. आपको इक HTML/Javascript code  मिलेगा :

इस code को आप अपने चिट्ठे या पन्ने के </body> tag  से पहले डाल दे।
फिर अगले दिन सुबह उठकर अपनी पत्ते की रिपोर्ट देखे:


Filter करने का तरीका:
आप चाहें तो अपनी पत्ते की रिपोर्ट से किसी domain/IP Address को filter कर सकते है जैसे: http://localhost.


इक बार प्रयोग करके देखें..अच्छा लगेगा ।

3 टिप्‍पणियां:

उन्मुक्त ने कहा…

अच्चा बताया, बढ़िया सुविधा है।

naresh singh ने कहा…

आज ही प्रयोग करके देखते है

Price Stars ने कहा…

Good post very nice article

https://www.wowstatus.in.net/2020/04/funny-jokes-in-hindi-2020-new.html?m=1